यदि कुमार विश्वास कर सकते हैं तो सरकारें क्यों नहीं।
आज डॉक्टर KK Aggarwal जो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, उनका कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया। काफी दुख हुआ कि ऐसा व्यक्ति जो पूरे मनोयोग से समाज की सेवा कर रहा था, पूरे मेडिकल जगत में एक बहुत बड़ा नाम था, यूं चला जाएगा। आज उनका का एक वीडियो देख रहा था जिसमें वे कह रहे थे The show must go on. सही तो कहा उन्होंने, मनुष्य को जीवन के लिए संघर्ष करते रहना पड़ेगा। किरदार बदलते रहेंगे लेकिन The show must go on. विडंबना देखिए कितनी बड़ी-बड़ी हस्तियां कोरोना महामारी के द्वारा असमय काल कवलित हो गईं। जहां एक तरफ डॉक्टर KK Aggarwal जैसे लोग हैं जो स्वयं संक्रमित होने पर भी अंतिम समय तक समाज के लिए कार्य करते रहे, डॉक्टर कुमार विश्वास जैसे लोग हैं जो तन मन धन से निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो संसाधनों के बावजूद लोगों को मरने के लिए छोड़ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का tweet पढ़ रहा था, जिसमें उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा है कि आपको ग्राम स्तर पर कोविड केयर सेंटर की स्थापना करनी चाहिए। मैं उनस...